![http://static.samacharjagatlive.com/newscdn/resources/uploads/ALL-NEWS/31012020/1580466207.jpg http://static.samacharjagatlive.com/newscdn/resources/uploads/ALL-NEWS/31012020/1580466207.jpg](http://static.samacharjagatlive.com/newscdn/resources/uploads/ALL-NEWS/31012020/1580466207.jpg)
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली के प्रेरणास्रोत हैं तेंदुलकर
by Samachar Jagatकराची। शानदार फार्म में चल रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने कहा कि भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर उन्हें प्रेरित करते हैं और उनकी बल्लेबाजी शैली उनसे काफी प्रभावित है ।
loading...
आबिद ने लाहौर में मीडिया से कहा ,‘‘ निश्चित तौर पर कई अन्य महान बल्लेबाज है जिन्हें मैं पसंद करता हूं लेकिन मैने तेंदुलकर की शैली अपनाने की कोशिश की है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ शुरू ही से मैने उनके वीडियो देखे और उनकी बल्लेबाजी देखता आया हूं । मेरा कद उनसे मिलता जुलता है जिससे मुझे उनकी तरह बल्लेबाजी रास आती है ।’’
वह हालांकि पाकिस्तान का तेंदुलकर नहीं कहलाना चाहते ।
loading...
loading...