https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/01/punjab1-1.jpg

SBI माल रोड़ कपूरथला के सामने बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

मांगें न मानी तो होगी अनिश्चित कालीन हड़ताल

कपूरथला। यूनाइटेड फ़ार्म ऑफ़ बैंक यूनियन के आह्वान पर स्टेट बैंक आफ इंडिया(SBI) माल रोड़ कपूरथला के सामने बैंक कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया। बैंक हड़ताल को जायज करार देते हुए स्टेट बैंक ऑफ स्टाफ एसोसिएशन के रीजनल सेक्रेटरी राजन बाबू, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के टोहड़ा, एसबीआई के अश्वनी भल्ला ,यूको बैंक के शाम सुंदर गुप्ता, पीएनबी के पीके जैन ने कर्मियों को संबोधित किया।

राजन बाबू ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में वेतनमान को कम से कम 20 परसेंट की वृद्धि के साथ फाइव डे वीक करना, उसके अलावा नई पेंशन स्कीम को खत्म करके पुरानी स्कीम लागू करना और फैमिली पेंशन में ऑपशन, नवंबर 2017 से सैलरी बढ़ाने की मांग शामिल है। उन्होंने कहा कि यह हड़ताल 31 जनवरी और 1 फरवरी तक 2 दिन के लिए है। अगर हमारी मांगे इसी तरह नहीं मांगी गई तो आगे 3 दिन की हड़ताल की जाएगी और 1 अप्रैल से बैंक अधिकारी और कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे ।

https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/01/punjab2-1.jpg

हड़ताल में रूबल, जसकिरन, वरिंदर कौर, हरजिंदर कौर, निशा सूद, आशा भाटिया, रानी, सत्या, स्वीटी, आरती चौहान, शैफाली भगत, अनीता, नीलम, श्वेता राणा, मंगल सिंह, अशोक कुमार थापर, अनिल कुमार बरना, रूबन, विशाल गिल , बलकार राम, ओम प्रकाश, अंकुश गुप्ता, सतपाल सिंह, जतिंदर कश्यप, सुरजीत सिंह, बीबीएस मिन्हास, यश पॉल, खेमदीप खुल्लर, राजिंदर पांडे, मुनीष, शास्वत सिन्हा, मुकेश शर्मा, राजप्रीत सिंह, कुलदीप लाल,हरजीत सिंह, जेके तलवाड़, विजय कुमार, दमनप्रीत सिंह, शरणपाल सिंह, जसबीर सिंह, सेवक सिंह, हरदेव सिंह, किशोर कुमार, एस.के.जसवाल, एसडी नागपाल, अश्वनी शर्मा,वीके फुल्ल, अशोक कुमार भगत शामिल रहे।

https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/01/hp-board.jpg

हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…