https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/01/thappad.jpg

वीडियो: तापसी की ‘थप्पड़’ का Trailer Out, व्यूअर्स बोले – फिल्म समाज के मुंह पर ‘चांटा’

शादीशुदा जिंदगी में महिलाओं के आत्मसम्मान की कहानी है थप्पड़

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘थप्पड़’ (Thappad) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद यूजर्स के पॉजिटिव रिएक्शंस सामने आए हैं। फिल्म की कहानी महिलाओं की शादीशुदा जिंदगी में उनके आत्मसम्मान (Self respect) के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कुछ व्यूअर्स ने इसे समाज के उन लोगों के मुंह पर चांटा बताया है जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते। दरअसल, इस फिल्म में तापसी अपने पति से एक थप्पड़ के कारण तलाक लेने के लिए कोर्ट-कचहरी (Court) के चक्कर काटती है।

ट्रेलर की शुरुआत में तो तापसी की मैरिड लाइफ अच्छी दिखती है। लेकिन कुछ ही देर में एक सीन आता है जहां एक पार्टी में तापसी (Taapsee Pannu) का पति उन्हें थप्पड़ मार देता है। इसके बाद वह चुप रहने की बजाए अपने घर में इस बारे में बताती हैं और कहती हैं तलाक देने की बात कहती हैं। लेकिन घरवाले इसे सिर्फ एक थप्पड़ कहकर भूल जाने को कहते हैं। परिवार के लोग तापसी को समझाते हैं कि तलाक लेने पर समाज उन्हें ही डिवोर्सी कहेगा। लेकिन तापसी अपने आत्मसम्मान के लिए तलाक लेने की बात पर अड़ी रहती हैं। तापसी पन्नू के अलावा इस फिल्म में पवैल गुलाटी, रत्ना पाठक, तनवी आजमी भी हैं।

हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…