CAA हिंसा के आरोपी PFI के 5 सदस्य गिरफ्तार, CM योगी के सामने विरोध की बना रहे थे योजना
by हिन्दुस्तान,कानपुरनागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने में पीएफआई के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनकी शिनाख्त वीडियो फुटेज से हुई थी। पूछताछ में इन्होंने खुद को संगठन का सक्रिय सदस्य बताया है।
बाबूपुरवा पुलिस के मुताबिक पीएफआई के सदस्य नगर निगम कालोनी रामबाग निवासी मोहम्मद उमर, लेबर कॉलोनी फहीमाबाद निवासी सैयद अब्दुल हई, कुली बाजार निवासी फैजान मुमताज, मोहम्मद वासिफ और सरवर आलम गंगा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के सामने विरोध-प्रदर्शन की योजना बना रहे थे। बाबूपुरवा इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि इन लोगों की सूचना झकरकटी पर होने की मिली थी। पुलिस टीम के साथ पुल के आसपास छानबीन की गई। पांचों आरोपित पुल के नीचे मिल गए। इंस्पेक्टर के मुताबिक बाबूपुरवा में हिंसक घटना में यह पांचों आरोपित वांछित थे।
75 लोगों को पाबंद कराया गया
डीआईजी अनंत देव के मुताबिक पीएफआई का शहर में जो नेटवर्क बन रहा है उसे लेकर छानबीन की जा रही है। इसके अलावा उपद्रव करने वाले 75 लोगों को 2.5 और 5 लाख रुपए की जमानत राशि से पाबंद कराया गया है। लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उन्हें भी आगे पाबंद किया जाएगा।