https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

जामिया शिक्षक संघ ने गोलीबारी के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर मढ़ा दोष

by

जामिया शिक्षक संघ (जेटीए) ने विश्वविद्यालय के बाहर गोलीबारी के लिए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर पर दोष मढ़ते हुए कहा कि इससे ज्यादा और कुछ 'राष्ट्रविरोधी' नहीं हो सकता कि एक मंत्री सार्वजनिक मंच से हिंसा करने के लिए नागरिकों को भड़काए। शिक्षक संघ ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बतौर नागरिक अपनी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता दिखाते हुए सड़क के एक तरफ से यातायात का रास्ता देने का भी अनुरोध किया। 

ठाकुर ने हाल में एक चुनावी रैली के दौरान सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों की आलोचना करने के बाद भड़काऊ नारे लगवाए थे। विश्वविद्यालय में स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई आमसभा के बाद जेटीए ने कहा कि हम मानते हैं कि यह गोलीबारी संसद के एक निर्वाचित सदस्य और देश के वित्त राज्य मंत्री के द्वारा 'गोली मारो' के आह्वान का नतीजा है। इस गोलीकांड में जान भी जा सकती थी।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर से AAP की मांग, कहा- जामिया फायरिग में अनुराग ठाकुर की भूमिका की जांच हो

एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार (30 जनवरी) को सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे समूह पर गोली चला दी थी। गोली चलाते हुए व्यक्ति चिल्ला कर कह रहा था 'ये लो आजादी।' घटना में एक छात्र घायल हो गया था। शिक्षक संघ ने कहा कि इससे ज्यादा राष्ट्र विरोधी और कुछ नहीं हो सकता कि एक मंत्री सार्वजनिक मंच से नागरिकों को हिंसा के लिए उकसाए और हम उनकी टिप्पणी की निंदा करते हैं। घटना के बाद छात्रों द्वारा दिखाए गए संयम के लिए उनकी सराहना भी की गई।

जेटीए ने कहा, ''हम शाहीन बाग में अपने सहयोगी नागरिकों से सड़क के एक तरफ को यातायात के लिए खोलने की अनुमति देने की अपील करते हैं। यह नागरिक के तौर पर जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का परिचायक होगा। इससे उन लोगों को भी सहूलियत हो जाएगी जिन्हें यहां से कहीं जाना आसान पड़ेगा।"