दिल्ली: वोटिंग से पहले राहुल-प्रियंका दो और सोनिया गांधी 1 मेगा रैली करेंगी संबोधित, ये हैं तारीखें
by Akarsh Shuklaनई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए सभी राजनीतिक दलों में होड़ लगी हुई है। अभी तक मैदार में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ही नजर आ रही थी लेकिन अब कांग्रेस ने भी रैलियां तेज कर दी हैं। दिल्ली की सत्ता में वापसी के लिए इस बार कांग्रेस के दिग्गज चुनाव प्रचार करने वाले हैं।
बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। पिछले विधानसभा चुनाव में 'आप' से मिली करारी हार को भुनाते हुए कांग्रेस एक बार फिर चुनाव मैदान में उतर चुकी है। वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली में मेगा रैली को संबोधित करने वाले हैं।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!