https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

UP: रामपुर डबल मर्डर केस में चार गिरफ्तार, विवाहिता से प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या

by

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में सप्ताह भर पहले हुए डबल मर्डर के चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटवाई थाना क्षेत्र में  प्रेमप्रसंग के चलते ही गांव में दो दोस्तों की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और शव कुएं में डाल दिए गए थे। घटनाक्रम में चार को नामजद किया गया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पटवाई थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव में सप्ताह भर पहले डबल मर्डर की घटना हुई थी। गांव निवासी जगत सिंह पुत्र पूरनसिंह और हरवंश पुत्र हरप्रसाद दोनों दोस्त थे। दोनों दोस्त शनिवार को गांव से अचानक गायब हो गए थे। दोनों दोस्तों के शव 26 जनवरी को जंगल में कुएं से बरामद हुए थे। दोनों की हत्या गला दबाकर की गई थी। दोनों की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण की गई थी। हरवंश का गांव में ही किसी युवती से प्रेमप्रसंग बताया जाता है। हालांकि उसकी शादी हो चुकी है, लेकिन युवती जब भी गांव आती थी तो दोनों पर मिलने का आरोप है। इसको लेकर हरवंश और उसके परिजनों को धमकी भी दी गई थी। दोनों दोस्तों के शव मिलने के बाद तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।

रिपोर्ट में अमर सिंह, रामसिंह पुत्र ठाकुरदास, जयवीर और उमेश को नामजद किया गया था। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी को तीन टीमों का गठन किया था। पुलिस की टीमें उनकी तलाश कर रही थीं। पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बहाने से जंगल में कुएं पर बुलाया था। दोनों पहले से शराब पिए हुए थे और कुछ उन्होंने पिला दी। जब ज्यादा नशे हो में हो गए तो गला दबाकर हत्या कर दी और कुए में धक्का दे दिया।

डबल मर्डर में गिरफ्तार अभियुक्त
- अमर सिंह पुत्र तेजराज सिंह, निवासी ग्राम बकैनिया थाना पटवाई
- राम सिंह पुत्र तेजराज सिंह निवासी ग्राम बकैनिया थाना पटवाई
- जयवीर पुत्र ठाकुरदास निवासी ग्राम बकैनिया थाना पटवाई
- उमेश पुत्र ठाकुरदास निवासी ग्राम बकैनिया थाना पटवाई

गिरफ्तार करने वाली टीम
इन्द्र कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना पटवाई, दरोगा अनंगपाल सिंह, दरोगा रजनीश कुमार, रविकान्त यादव, सनोज कुमार, सोनवीर चैहान, अमित कुमार, चालक हसीब बेग।