https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2018: 19 हजार उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड और PST PET तिथि जारी

by

SSC GD Constable 2018 PET PST Additional Result: कुछ दिनों पहले कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जीडी कांस्टेबल भर्ती का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर 19,734 और उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में पास घोषित किया गया था। इन्हें PET PST (शारीरिक दक्षता परीक्षा/शारीरिक मापतौल परीक्षा) के लिए क्वालिफाई घोषित किया था। SSC ने इन उम्मीदवारों में से 19101 उम्मीदवारों का PET PST के लिए चयन किया है। आयोग ने इनके PET PST एडमिट कार्ड और PET PST की डेट जारी कर दी है। इनके PET PST 3 फरवरी से 20 फरवरी, 2020 तक होंगे। आयोग ने नोटिस में कहा है कि ये उम्मीदवार crpf.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

दरअसल एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2018 में पहले 54,953 वैकेंसी थी लेकिन नवंबर 2019 में इसे बढ़ाकर 60,210 कर दिया गया। वैकेंसी बढ़ने के चलते 19,734 और उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में पास घोषित किया गया। 

सितंबर माह में एसएससी की सिपाही भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) में पास परीक्षा उम्मीदवारों के मार्क्स जारी किए थे। एसएससी जीडी रिजल्ट के अनुसार 5,35,169 शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) में क्वालीफाई हुए थे। इनमें 68781 फीमेल और 466388 मेल कैंडिडेट्स थे। 

60210 पद
पुरुष वर्ग में 50699 और महिला में 9511 पद हैं। पुरुषों के लिए बीएसएफ में 14436, सीआईएसएफ में 7266, सीआरपीएफ में 13769, एसएसबी में 8931, आईटीबीपी में 2841, एआर में 3076, एनआईए में 8, एसएसएफ में 372 पद हैं। वहीं महिलाओं के लिए बीएसएफ में 16984, सीआईएसएफ में 8073, सीआरपीएफ में 15824, एसएसबी में 10956, आईटीबीपी में 3342, एआर में 4576, एनआईए में 8, एसएसएफ में 447 पद हैं।