कृति सेनन ने अगली फिल्म के लिए बढ़ाया वजन, फैन्स ने रखा ये निकनेम
फिल्म की कहानी मांडवा की एक युवा डांसर के बारे में है और किस तरह वह एक कपल के लिए सरोगेट मां बनती है. फिल्म में अपने किरदार के हिसाब से ढलने के लिए कृति ने 15 किलो तक वजन बढ़ा लिया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म का नाम है मिमी और इसमें वह एक सरोगेट मां का किरदार निभाती नजर आएंगी. कृति पिछले कुछ वक्त से इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं और फैन्स को एक्साइटमेंट है उनके नए लुक को देखने का. लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए कृति ने अपना वेट बढ़ाया है और यदि उनकी पुरानी और नई तस्वीरों को एक साथ रखकर देखें तो उनकी फिजीक में आया फर्क साफ नजर आता है.
फिल्म की कहानी मांडवा की एक युवा डांसर के बारे में है और किस तरह वह एक कपल के लिए सरोगेट मां बनती है. फिल्म में अपने किरदार के हिसाब से ढलने के लिए कृति ने 15 किलो तक वजन बढ़ा लिया है. कृति की नई तस्वीरें देख कर सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें चबी सेनन कहना शुरू कर दिया है. दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी मराठी फिल्म माला आई व्हायछी पर आधारित है.
इस फिल्म को साल 2011 में मराठी की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था. मालूम हो कि कृति को 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म मलंग में भी रोल ऑफर किया गया था. खबरों की मानें तो कृति सेनन ने इस फिल्म को समय ना होने की वजह से छोड़ दिया था. अपने हालिया इंटरव्यू में डायरेक्टर मोहित सूरी ने भी इस बारे में बात की है. मोहित ने साफ बात करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने थ्रिलर फिल्म मलंग के लिए कृति सेनन से बातचीत की थी और कृति ने फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ा था.
Thappad Trailer: शादी में औरत के आत्मसम्मान की दास्तां है तापसी की 'थप्पड़'
Jawaani Jaaneman Review: धीमी शुरुआत से बोरिंग हुआ फर्स्ट हाफ, सैफ-अलाया की जोड़ी हिट
कृति को खराब करने पड़ते 6 महीने
उन्होंने बताया कि शूटिंग की प्लानिंग के लिए चीजें ठीक नहीं रहीं तो कृति की जगह दिशा को इस फिल्म में ले लिया गया. मोहित ने ये भी बताया कि क्योंकि मलंग एक मल्टीस्टारर फिल्म है तो सभी एक्टर्स का समय एक साथ मिल पाना बहुत मुश्किल बात थी. कृति के फिल्म छोड़ने की बात को खारिज करते हुए मोहित ने बताया कि कैसे मलंग में काम करने के लिए कृति सेनन को अपने 6 महीने खराब करने पड़ते और इसलिए उन्होंने इस फिल्म को ना करने का फैसला किया था.