Shahrukh Khan Movie Kaamyaab: शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज की फिल्म कामयाब में एक्टर के संघर्ष की कहानी बताएंगे संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल
Shahrukh Khan Movie Kaamyaab: शाहरुख खान एक सफल ऐक्टर होने के साथ ही प्रोड्यूसर भी हैं और जल्द ही उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्म कामयाब में संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल बड़े पर्दे पर एक्टर्स के संघर्ष को दिखाते नजर आएंगे. हाल ही में शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरिज बार्ड ऑफ ब्लड को प्रोड्यूस किया था.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान को आखिरी बार साल 2018 में फिल्म जीरो में देखा गया था. इसके बाद शाहरुख खान के फैंस उनकी अगली फिल्म के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि शाहरुख खान फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी, राज निदिमोरू और कृष्णा डीके, सिद्धार्थ आनंद और साउथ के फिल्ममेकर एटली कुमार के साथ अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल इस बारे में अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं इससे अलग शाहरुख को अपनी अगली फिल्म मिल गई है, लेकिन बतौर एक्टर नहीं बल्कि बतौर प्रोड्यूसर.
जी हां, बताया जा रहा है कि तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला को प्रोड्यूस करने के बाद अब शाहरुख खान जल्द ही संजय मिश्रा की अगली फिल्म कामयाब को प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं इससे पहले शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरिज बार्ड ऑफ ब्लड को प्रोड्यूस किया था. शाहरुख खान की इस अगली फिल्म कामयाब में संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल और सारिका सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म का डायरेक्शन हार्दिक मेहता करेंगे. फिल्म की कहानी एक संघर्ष करते हुए एक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है. ये एक ऐसा कलाकार है जो बतौर एक्टर के रूप में अपना करियर शुरू करता है और उसके बाद उसकी पहचान एक बेहतरीन एक्टर के तौर पर बनती है. बताया जाता है कि संजय मिश्रा का खुद का बॉलिवुड करियर भी ऐसा ही रहा है. साथ ही फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. पोस्टर में संजय और दीपक दोनों बेहद अलग लुक में नजर आ रहे हैं.
Shah Rukh Khan“Your feelings are your Super powers”...just wanted to sound ‘deep’...the real reason for the post is to try out this new filter on the pic!
लंबे बालों वाले विग और चश्मे के साथ दोनों को पहचानना मुश्किल हो रहा है. पोस्टर में दीपक सूट पहने दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्टर को रेड चिलीज ने शेयर किया है और साथ में लिखा है कि एक प्यारी और प्रेरणादायक कहानी, हर किस्से के हिस्से… #कामयाब को प्रस्तुत करते हुए रेड चिलीज को गर्व है. दृष्यम फिल्म्स प्रोडक्शन, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल स्टारर, जिसके निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता #हार्दिक मेहता हैं। ये फिल्म 6 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि ये फिल्म 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी.