https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

NZvIND: बीच मैच में सुरक्षा घेरा तोड़ विराट कोहली से मिलने पहुंचा फैन, VIDEO में देखें फिर क्या हुआ

by

आखिरी ओवरों में शार्दुल ठाकुर समेत अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने सुपर ओवर में लगातार दूसरी जीत दर्ज करके हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-0 से बढत बनाकर न्यूजीलैंड को 'व्हाइटवाश की कगार पर पहुंचा दिया है। भारत ने टॉस हारकर 20 ओवरों में आठ विकेट पर 165 रन बनाए और जीतने के लिए न्यूजीलैंड के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा।

इस लक्ष्य के जवाब में कीवी टीम जीत की ओर बढ रहा था। उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए सात रन चाहिए थे जबकि उसके सात विकेट सुरक्षित थे। कप्तान विराट कोहली ने ठाकुर को यह ओवर सौंपा। शार्दुल ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और सिर्फ 6 रन देकर मैच को टाई करवाया। टीम ने इसके बाद सुपर ओवर में 14 रनों का लक्ष्य पांचवीं गेंद पर ही पा लिया और ऐतिहासिक जीत हासिल की।

INDvNZ: सुपर ओवर में पहुंचा मैच, कुछ ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच

इस मैच के दौरान कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जो अक्सर सुर्खिया बटोर लेता है। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान फील्डिंग कर रहे विराट कोहली से मिलने के लिए वेलिंग्टन में फैन सुरक्षा घेरा तोड़ मैदान में घुस गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो हुआ। फैन ने विराट कोहली के पास स्लिप में पहुंचे की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। सुरक्षाकर्मियों ने पहले ही उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसे मैदान से बाहर ले जाया गया।

बता दें कि सीरीज के चारों मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की नजरें अब न्यूजीलैंड के सफाये पर हैं। अगर भारत अगला मैच भी जीतने में सफल रहता है तो नया इतिहास बन जाएगा। सीरीज का आखिरी मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जाएगा। यह मैच रविवार को खेला जाएगा।

INDvNZ: विराट कोहली के 'रॉकेट' थ्रो से लेकर सुपर ओवर तक, ये हैं मैच की 5 बड़ी बातें