https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

CBSE 10th 12th Exams 2020: सीबीएसई की काउंसलिंग सेवा कल से, यूं पूछें छात्र अपने सवाल

by

CBSE 10th 12th Exams 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए फ्री मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग की सुविधा शुरू की है। सीबीएसई बोर्ड ऑडियो वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की काउंसलिंग कर रहा है। ये सेवा 1 फरवरी, 2020 से 30 मार्च, 2020 तक स्टूडेंट्स को मिलती रहेगी।

सीबीएसई लाइव टेली काउंसलिंग के जरिए सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के प्रश्नों का जवाब देगा। सीबीएसई द्वारा चुने गए 95 प्रिंसिपल और ट्रेन्ड काउंसलर स्टूडेंट्स और पेरेंट्स की मनोवैज्ञानिक उलझनों को सुलझाएंगे। 

यही नहीं सीबीएसई के एक्सपर्ट्स मुख्य अखबारों के जरिए स्टूडेंट्स के प्रश्नों का जवाब भी देंगे। 

मुफ्त में करें कॉल
बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिये सीबीएसई ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। यह नंबर 1800118004 है। देश के छात्र इस पर कॉल कर सकते हैं। यह IVRS सेवा है। इस पर पहले से ही कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अपलोड कर दी गई है। स्टूडेंट्स पेरेंट्स इसे सुन सकते हैं। 
 
सीबीएसई ने छात्रों को सोशल मीडिया पर भी काउंसलिंग देने की सुविधा शुरू की है। सीबीएसई यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर समय समय पर स्टूडेंट्स को महत्वपूर्ण मैसेज देता रहेगा। लिंक नीचे दिए गए हैं 

YouTube: https://www.youtube.com/channel/UCAre7caIM9EvmD-mcSy6VyA?view_as=subscriber

Facebook: https://www.facebook.com/cbseindia29/