https://images.jansatta.com/2020/01/weather-8-620x400.jpg?w=680
दिल्ली में खिली धूप, न्यूनतम तापमान में हुई बढ़ोत्तरी। (एक्सप्रेस फोटो)

Weather Forecast: दक्षिण भारत में गर्मी की आहट, इन राज्यों में अगले दो दिन छाया रह सकता है कोहरा

Delhi NCR Weather Forecast: दक्षिण भारत के तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के दक्षिणी हिस्सों में गर्म व आर्द्र हवाएं चल रही हैं, जिससे गर्मी की आहट मिलने लगी है।

by

Weather Forecast: समूचे कश्मीर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई और आसमान भी साफ रहा। मौसम विभाग ने घाटी में अगले कुछ दिनों तक मुख्यत: शुष्क एवं सर्द मौसम रहने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बर्फबारी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। बिहार, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हुई।

वहीं दक्षिण भारत के तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के दक्षिणी हिस्सों में गर्म व आर्द्र हवाएं चल रही हैं, जिससे गर्मी की आहट मिलने लगी है। अधिकतर स्थानों पर दिन का तापमान सामान्य से अधिक है।

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार की सुबह सर्द रही जहां न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत से एक डिग्री कम है। हालांकि दिन में धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली है।

पहाड़ों पर भी ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि हिमाचल प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड में मौसम शुष्क ही रहेगा। पूर्वांचल में भी मौसम साफ बना रहेगा और धूप खिली रहेगी।