Jawani Janeman Movie Review, Rating, and Release LIVE Updates: सैफ का स्वैग देख फैंस इंप्रेस, जवानी जानेमन को मिले ऐसे रिएक्शन्स
Jawani Janeman Movie Review, Rating, Box Office Collection, and Release LIVE Updates: सैफ अली खान की ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शहरी दर्शकों को काफी आकर्षित कर रही है। फिल्म में सैफ़ अली ख़ान रंगीन मिज़ाज के किरदार में नजर आ रहे हैं।
by जनसत्ता ऑनलाइनJawani Janeman Movie Review, Rating, Box Office Collection, and Release LIVE Updates: बॉलीवुड एक्टर सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म जवानी जानेमन आज यानी 31 जनवरी को रिलीज हो गई है। सैफ अली खान की ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शहरी दर्शकों को काफी आकर्षित कर रही है इस बात का प्रमाण पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। फिल्म को फिलहाल काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
कहानी की बात करें तो फिल्म में सैफ़ अली ख़ान रंगीन मिज़ाज के किरदार में नजर आ रहे हैं। इसी रंगीन मिजाज के चलते सैफ़ की एक बेटी हो जाती है जिसके बारे में उन्हें बाद में पता चलता है। सैफ अपनी ज़िंदगी मस्त तरीके से जी रहे होते हैं लेकिन उनकी लाइफ में तब उथल-पुथल मचती है जब यह बेटी उनको ढूंढते हुई उसके पास पहुंच जाती है।
पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला फिल्म में बेटी के रोल में नजर आ रही हैं जबकि तब्बू सैफ़ की पत्नी का किरदार निभा रही हैं दोनों ने अपने किरदार को बखूभी ढंग से निभाया है वहीं सैफ ने भी अपने किरदार से फिल्म में जान डाल दी है। जानकारों के मुताबिक सैफ अली खान की फिल्म पहले दिन 3 से 4 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है।