दिल्ली विधानसभा चुनाव: महाबल मिश्रा कांग्रेस से निलंबित, पूर्व सांसद का बेटा AAP के टिकट पर लड़ रहा है चुनाव

by

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको की ओर से जारी बयान के मुताबिक मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

http://www.jantakareporter.com/wp-content/uploads/2020/01/Mahabal-Mishra.png

गौरतलब है कि, महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा आम आदमी पार्टी के टिकट पर द्वारका विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। बताया जा रहा है महाबल मिश्रा पार्टी में होते हुए भी आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार विनय मिश्रा के पक्ष में चुनाव प्रचार रहे हैं।

बता दें कि, महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा 13 जनवरी को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए थे। इसके कुछ ही दिन बाद आम आदमी पार्टी ने विनय मिश्रा को द्वारका विधानसभा सीट से टिकट भी दे दिया। जब विनय मिश्रा आप में शामिल हुए थे तब माना जा रहा था कि उनके पिता महाबल मिश्रा भी कांग्रेस छो़ड़ सकते हैं।

बता दें कि, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होनी है। दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। हालांकि, कांग्रेस की स्थिति भी पिछले चुनाव के मुकाबले मज़बूत लग रही है।