दिल्ली चुनाव: BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, सभी वर्गों को लुभाने की कोशिश
दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का एलान बिजली पानी पर जारी रहेगी सब्सिडी. घोषणा पत्र में सभी वर्गों को लुभाने की कोशिश, व्यापारियों के लिए सीलिंग से राहत दिलाने के लिए नए नियम बनाने का किया वादा. गरीबों के लिए 2 रुपये किलो आटा जबकि लड़कियों को कॉलेज जाने के लिए फ्री इलेक्ट्रिक स्कूटी का वादा. 10 नए कॉलेज और 200 नए स्कूल खोलने का वादा, गरीब विधवा मां की बेटी की शादी के लिए 51 हजार बतौर उपहार देने का भी वादा किया.
BJP has released its manifesto for assembly elections 2020. Party manifesto promises many things to woo people of all classes. It promises like free electric scooters, clean tap water, wheat flour at Rs 2/KG for poor people, corruption-free government, a development board for new authorized colonies, 200 new schools, 10 big new colleges, and Rs 51 thousand for the marriage of widow daughter. Watch video.