Delhi Elections 2020: पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को कांग्रेस ने किया निलंबित, पार्टी के खिलाफ जाने का आरोप
by लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीकांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको की ओर से जारी बयान के मुताबिक मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि महाबल मिश्रा के पुत्र विनय मिश्रा दिल्ली विधानसभा चुनाव में द्वारका से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं।