कोरोनावायरस का कहर, अब इटली के क्रूज में फंसे 6 हजार यात्री
by एजेंसी,नई दिल्लीइटली के एक क्रूज पर सवार एक महिला के संदिग्ध नोवेल कोरोनावायरस से पीड़ित होने की आशंका के मद्देनजर क्रूज पर सवार 6000 लोग फंस गए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को मिली। मेट्रो समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, क्रूज पर सवार एक चीनी महिला (54) में कोरोनावायरस से पीड़ित होने की आशंका को देखते हुए रोम से 35 मील दूर सिवितावेच्चिया के पास कोस्टा स्मेराल्डा जहाज को रोका गया है।
हालांकि कोरोनावायरस को लेकर किए गए शुरुआती परीक्षण निगेटिव आए हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि वे स्पष्ट परिणाम का इंतजार करेंगे। मेट्रो ने इतालवी समाचार पत्र कोरिएरे डेला सेरा का हवाला देते हुए कहा कि महिला और उसका पति, जो कोरोनावायरस के लक्षण से इनकार कर रहे थे, उन्हें तुरंत एकांतवास में रखा गया और कोरोनावायरस का परीक्षण किया गया।
महिला, जिसकी पहचान उजागर नहीं की गई है, उसने कहा कि बुधवार रात उसने बुखार और सांस लेने में समस्या होने पर दवाई ली थी। कुछ सूत्रों का दावा है कि क्रूज में 7000 लोग फंसे हुए हैं। क्रूज के एक यात्री ने इतालवी समाचार एजेंसी एएनएसए से कहा, “दंपति के केबिन को अलग कर दिया गया है और वे डॉक्टरों के साथ हैं।”यात्री ने आगे कहा, “बेशक हम परेशान हैं। किसी को भी जहाज पर चढ़ने या उतरने नहीं दिया जा रहा है सिवाय डॉक्टरों के।”