Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना को Fake लगा आसिम रियाज का उन्हें प्रपोज करना, रश्मि देसाई के सामने खोले कई राज
by लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीहिमांशी खुराना ने एक बार फिर बिग बॉस 13 के घर में एंट्री मारी है। इस बार वे आसिम रियाज का कनेक्शन बनकर आई हैं। पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि हिमांशी खुराना को आसिम रियाज सभी घरवालों के सामने प्रपोज करते हैं। जिसके बाद हिमांशी साफ जवाब तो नहीं देती हैं लेकिन उनके बार-बार बोलने पर ये जरूर कहती हैं कि उनके अंदर भी आसिम के लिए फीलिंग्स हैं। और इतना बड़ा कमिटमेंट वे नेशनल टीवी पर नहीं कर सकती हैं।
आने वाले एपिसोड में हिमांशी खुराना, रश्मि देसाई के सामने एक बड़ा खुलासा करती नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें हिमांशी ये कहती नजर आ रही हैं कि जिस तरह आसिम रियाज ने उन्हें प्रपोज किया वह काफी फेक लग रहा था। काफी फिल्मी लग रहा था। आसिम रियाज उन्हें जितना प्यार करते हैं वे उससे काफी कम करती हैं। एक अटैचमेंट है लेकिन मैं उसको प्यार का नाम दूंगी ये मैं नहीं जानती। हिमांशी आगे कहती हैं कि अभी मुझे बहुत चीजें पता चलीं जिसके बारे में मैं बाहर जाकर क्लैरिटी लूंगी।
इस पर रश्मि देसाई कहती हैं कि अभी तुम दोनों जैसे रहते हो वैसे ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड रहते हैं। ये दोस्ती नहीं है। अब आगे देखना ये है कि होता क्या है।
Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने कहा था- अरहान मेरे टाइप का नहीं, अब एक्टर का सामने आया जवाब
बाथरूम में गिरीं ट्विंकल खन्ना, लगी चोट, फैन्स को दी सोशल मीडिया पर जानकारी