अलाया फर्नीचरवाला का ब्लैक टॉप नहीं है इतना महंगा, उनके इस लुक के लिए आपको खर्च करने पड़ेंगे इतने रुपए
by लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्लीआजकल स्टार किड्स का बॉलीवुड में एंट्री करने का दौर चल पड़ा है। हाल ही में अलाया फर्नीचरवाला ने ‘जवानी जानेमन’ फिल्म से डेब्यू किया है।हाल ही में अपनी की स्क्रीनिंग के मौके पर अलाया ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। अपने इस स्पेशल इवेंट के लिए 22 साल की अलाया ने चुना हाई वेस्टेड ब्लैक ट्राउजर जिसे उन्होंने ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप के साथ टीमअप कर पहना था और साथ में ट्रांसपैरेंट हील्स।
अलाया के इस सेक्सी क्रॉप टॉप की कीमत 19 पाउंड यानी 1800 रुपये है। फैशन के शौकीनों के लिए इस ड्रेस को खरीदने के लिए यह बड़ी कीमत नहीं है। उनका हाई वेस्टेड ट्राउजर्स ZARA ब्रैंड का है।इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं सिर्फ ढाई हजार रुपये है। आपको अगर इससे भी सस्ते ऑप्शन की तलाश है, तो आप अमेजन, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन वेबसाइट्स से इससे मिलती-जुलती ड्रेस ले सकती हैं।