https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

इमरान खान के वेतन में चार गुणा इजाफा! जानिए पाकिस्तान की सरकार ने क्या कहा

by

नकद संकट से जूझ रही पाकिस्तान सरकार ने प्रधानमंत्री इमरान खान की तनख्वाह में चार गुणा वृद्धि की खबरों को 'बेबुनियाद' करार दिया है। मीडिया में इस आशय की खबर आई है। यह स्पष्टीकरण तब आयी जब खबरों में दावा किया गया कि प्रधानमंत्री की कुल तनख्वाह 2,01,574 रुपए से बढ़कर अब 8,00,000 रुपए होगी।

'डॉन न्यूज' के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा, ''जब प्रधानमंत्री सरकार के खर्च घटाने का अभियान चला रहे हैं, ऐसे में ऐसी बेबुनियाद एवं मनगढंत खबर दुर्भाग्यपूर्ण है।" खबरों के मुताबिक खान ने हाल ही में कहा था कि वह सरकारी तनख्वाह से अपना घरेलू खर्च नहीं संभाल पा रहे हैं।

खान ने कहा था, ''हमने प्रधानमंत्री आवास का खर्च 40 फीसद घटा दिया है। मैं अपने घर में रहता हूं और खुद अपने खर्च का भुगतान करता हूं। मेरी (सरकारी) तनख्वाह इतनी नहीं है कि अपने घर का खर्च उठा पाऊं।" उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी विदेश यात्रा का सरकारी खजाने पर उनके पूर्ववर्तियों की तुलना में दस गुणा कम बोझ पड़ रहा है।