ये हैं Jio-Airtel-Voda के 1GB डेली डेटा वाले कॉम्बो प्लान्स31 Jan 2020, 12:041 / 7भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो की एंट्री के बाद से काफी बदलाव आया है. तमाम कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमतों में तब्दीली लाई है. सबसे ज्यादा डेटा की कीमतें जियो के आने से कम हुईं हैं. बहरहाल, आजकल कॉम्बो प्लान्स सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं.2 / 7इन प्लान्स में कंपनियां कुछ निश्चित डेटा अमाउंट के साथ वॉयस कॉलिंग और SMS के फायदे भी देती हैं. इनमें से भी 1GB डेली डेटा वाले प्लान्स सबसे किफायती होते हैं. ऐसे में हम यहां जियो, एयरटेल और वोडाफोन के 1GB डेली डेटा प्लान की जानकारी आपको दे रहे हैं.3 / 7जियो का 149 रुपये वाला प्लान: रिलायंस जियो के पास 1GB डेली डेटा वाला केवल एक प्लान है. जियो के 149 रुपये वाले प्लान में रोज 1GB डेटा के अलावा अनलिमिटेड ऑन-नेट कॉलिंग, 300 ऑफ-नेट कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है. साथ ही यहां जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है.4 / 7एयरटेल का 219 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: जियो की ही तरह एयरटेल के पास भी एक ही प्लान है, जिसमें रोज 1GB डेटा दिया जाता है. ये प्लान 219 रुपये वाला है. इस प्लान में रोज 1GB के अलावा, रोज 100SMS और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है.5 / 7ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. साथ ही यहां एयरटेल थैंक्स के तहत फ्री हेलो ट्यून्स, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप और अनलिमिटेड विंक म्यूजिक के फायदे दिए जाते हैं.6 / 7वोडाफोन के 199 रुपये और 219 रुपये वाले प्लान: वोडाफोन के पास 199 रुपये और 219 रुपये वाले दो प्लान्स हैं, जिनमें रोज 1GB डेटा मिलता है. वोडाफोन के 199 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 21 दिनों की है, तो वहीं 219 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.7 / 7वैलिडिटी के अंतर के अलावा दोनों ही प्लान्स में रोज 100 SMS, किसी भी नेटवर्क अनलिमिटेड कॉलिंग और वोडाफोन प्ले का ऐक्सेस दिया जाता है.