Love Aaj Kal: गाने पर उठा विवाद, क्या कॉपी हुआ है फिल्म का ये सीक्वेंस
फिल्म का गाना हां मैं गलत हाल ही में रिलीज किया गया था. ये गाना देखते ही देखते यूट्यूब पर वायरल हो गया और अभी भी ये 6 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान स्टारर फिल्म लव आज कल 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है और इसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म का ट्रेलर और गाने काफी चर्चा में हैं और स्टार कास्ट फिल्म का प्रमोशन करने में लग गई है. हालांकि इसी बीच फिल्म को लेकर एक विवाद भी सामने आ गया है.
फिल्म का गाना 'हां मैं गलत' हाल ही में रिलीज किया गया था. ये गाना देखते ही देखते यूट्यूब पर वायरल हो गया और अभी भी ये 6 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. महज 2 दिन में गाने को 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने के एक सीक्वेंस पर आरोप है कि इसे आईफोन के एक विज्ञापन से चोरी किया गया है. डायट सब्या ने इसका एक डबल विंडो वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया है.
गाने में दिख रहे एप्पल वीडियो में ठीक उसी किस्म का सेट और सीक्वेंस नजर आ रहा है जैसा कि फिल्म लव आज कल के गाने हां मैं गलत में दिखाया गया है. बात करें गाने की तो इस गाने को लिखा है इम्तियाज अली ने और ये गाना ट्विस्ट की थीम ट्यून के साथ मिलाकर बनाया गया एक पार्टी नंबर है. गाने को गाया है अरिजीत सिंह और शाश्वत सिंह ने. गाने के वीडियो की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और आरुषी शर्मा नजर आ रही हैं.
Diet SabyaAnd I oop... . . . Apple ad by Spike Jonze; #loveaajkal by Imtiaz Ali
जब कार्तिक को आया इम्तियाज का कॉल
लव आज कल, कार्तिक आर्यन और डायरेक्टर इम्तियाज अली की साथ में आने वाली पहली फिल्म है. ट्रेलर लॉन्च के समय कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और इम्तियाज अली साथ में मौजूद थे. कार्तिक ने बताया कि जब इम्तियाज ने उन्हें फिल्म लव आज कल के लिए पहली बार कॉल किया तो वे फिल्म लुका छुपी की शूटिंग कर रहे थे. इम्तियाज का कॉल देख कार्तिक टॉयलेट में घुस गए थे और 45 मिनट तक वहीं थे.