https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/092019/1.jpg_1580473870_618x347.jpeg
India vs New Zealand Super Over

India vs New Zealand Super Over: शमी के बाद शार्दुल ने भी सुपर ओवर तक खींचा मैच, ऐसे हुआ कमाल

India vs New Zealand Super Over: आखिरी ओवरों में शार्दुल ठाकुर के हैरतअंगेज प्रदर्शन के दम पर भारत ने सुपर ओवर में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-0 से बढ़त बना ली.

आखिरी ओवरों में शार्दुल ठाकुर के हैरतअंगेज प्रदर्शन के दम पर भारत ने सुपर ओवर में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-0 से बढ़त बना ली. भारत ने न्यूजीलैंड को ‘व्हाइटवॉश’ की कगार पर पहुंचा दिया. भारत के आठ विकेट पर 165 रन के जवाब में न्यूजीलैंड जीत की ओर बढ़ रहा था और उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए सात रन चाहिए थे, जबकि उसके सात विकेट सुरक्षित थे.

इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने ठाकुर को यह ओवर सौंपा और पहली ही गेंद पर रॉस टेलर (24) आउट हो गए. दूसरी गेंद पर डेरेल मिशेल ने चौका जड़ दिया. अगली गेंद पर हालांकि टिम सेफर्ट (57) रन आउट हो गए. चौथी गेंद पर एक रन बना, लेकिन अगली दो गेंद पर डेरेल मिशेल और मिशेल सेंटनेर अपना विकेट गंवा बैठे. मिशेल का कैच मिडऑफ पर शिवम दुबे ने लपका, जबकि सेंटनर रन आउट हुए हालांकि वह एक रन दौड़ चुके थे, जिससे मैच सुपर ओवर तक खिंचा.

ये भी पढ़ें- सुपर ओवर में सुपर डुपर हो जाती है टीम इंडिया, ये रहा अंतिम 12 गेंदों का रोमांच

आखिरी ओवर का रोमांच ( NZ: 159/3), जीत के लिए चाहिए थे 7 रन

गेंदबाज: शार्दुल ठाकुर

- पहली गेंद: रॉस टेलर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर ने कैच पकड़ा

- दूसरी गेंद: डेरिल मिशेल ने चौका लगाया

- तीसरी गेंद: टिम सेफर्ट आउट (रन आउट, केएल राहुल)

- चौथी गेंद: मिशेल सेंटनर ने 1 रन लिया

- पांचवीं गेंद: डेरिल मिशेल आउट, शुभम दुबे ने कैच लपका

- छठी गेंद: मिशेल सेंटनर 1 रन, रन आउट (संजू सैमसन /केएल राहुल)

स्कोर: 165/7- मैच टाई हो गया

इस जीत में शार्दुल ठाकुर की अहम भूमिका रही. उन्होंने 20वें ओवर में न्यूजीलैंड को दो सेट बल्लेबाजों के रहने के बाद भी उसे जरूरी सात रन नहीं बनाने दिए. ठाकुर को इसी कारण 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. इससे पहले सीरीज के तीसरे मैच में भी भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी. ठाकुर ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले मैच से सीखा था कि उम्मीद नहीं खोनी चाहिए और यही चौथे मैच में किया.

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद ठाकुर ने कहा, 'मुझे अच्छा लग रहा है. हम इसी तरह के रोचक मुकाबलों के लिए खेलते हैं. पिछले दो मैचों में हम इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते थे. पिछले मैच से हमने सीखा था कि उम्मीद कभी नहीं खोनी चाहिए. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर विकेट मिलने से काफी फायदा हुआ, क्योंकि इससे वो नर्वस हो गए.' ठाकुर ने अहम समय पर बल्ले से भी योगदान दिया और 15 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए. इस पर ठाकुर ने कहा, 'मैंने बल्ले से अच्छा योगदान दिया जिससे टीम को मदद मिली, लेकिन मुझे और खेलना चाहिए था. उम्मीद है कि अगले मैच में ऐसा कर सकूं.'