https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/01/job-5.jpg

नौकरी आपके द्वार : Health Department में भरे जाएंगे साढ़े छह सौ से ज्यादा पद

विज्ञान विषय में जमा दो और सह चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होना अनिवार्य

शिमला। प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट में चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन के 674 पद भरे जाने हैं। सरकार ने इसकी अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है। इन पदों को कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के मार्फत भरा जाना है। कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting) से पहले इन पदों को भरने की मंजूरी मिल चुकी है। अधिसूचना के मुताबिक अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय में जमा दो और सह चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होना अनिवार्य है। आयु 28 से 45 वर्ष होनी चाहिए, इसके लिए लिखित परीक्षा 85 अंकों की होगी व 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा होगी।

https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/01/hp-board.jpg

हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…