https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

NZvsIND: सुपर ओवर ने बढ़ाया वेलिंग्टन टी-20 मैच का रोमांच, न्यूजीलैंड टीम हुई ट्रोल

by

न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया चौथा टी-20 मैच काफी रोमांचक रहा। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए मनीष पांडे के नाबाद अर्धशतक और लोकेश राहुल की 39 रन की पारी की बदौलत 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 20 ओवर में 7 विकेट खोककर 165 रन बनाए। लिहाजा सुपर ओवर रखा गया। 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले के दौरान क्रिकेट फैन्स ने कई तरह के रिएक्शन दिए। सुपर ओवर की वजह से मैच का रोमांच दोगुना हो गया। सुपर ओवर होती सोशल मीडिया पर क्रिकेट लवर्स ने न्यूजीलैंड को ट्रोल करना शुरू कर दिया, क्यों सुपर ओवर में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भी सुपर ओवर हुआ था, जिसे भारत ने जीत लिया था। 

गौरतलब है कि भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए। इस दौरान राहुल ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के भी जड़े। लोवर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आए मनीष ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 50 रन बनाए। मनीष ने 3 चौके भी लगाए। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भी बैटिंग में हाथ आजमाया। उन्होंने 2 चौकों की मदद से 20 रन बनाए। 

भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने आखिरी गेंद तक संघर्ष किया। टीम के लिए कोलिन मुनरो ने अच्छी बैटिंग की। उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए। मुनरो ने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए। टिम साइफर्ट ने 39 गेंदों में 57 रन बनाए। उन्होंने 3 छ्क्के और 4 चौके भी लगाए। इसके अलावा टेलर ने 24 रन  का योगदान दिया।