https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

UPTET Final Answer Key 2020: यूपीटीईटी फाइनल आंसर की जारी, ये रहा Direct Link

by

UPTET Final Answer Key 2020: यूपीटीईटी फाइनल आंसर-की updeled.gov.in पर जारी हो गई है। UPTET Result 7 फरवरी को जारी होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गए Direct Link पर क्लिक कर यूपीटीईटी फाइनल आंसर-की देख सकते हैं। सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद ये आंसर-की जारी की गई है।  अब इसके बाद परीक्षा का रिजल्ट 7 फरवरी को जारी किया जाएगा। इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।  उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 8 जनवरी को आयोजित हुई थी। 

UPTET 2019 Final Answer Key Primary Level

UPTET 2019 Final Answer Key Upper Primary Level

UPTET 2019: टीईटी के 64 प्रश्नों पर 1034 आपत्तियां
टीईटी में पंजीकृत कुल 1656338 अभ्यर्थियों में से 1515065 (91.47 प्रतिशत) उपस्थित थे।  यूपीटीईटी 2019 के 64 प्रश्नों पर 1034 आपत्तियां मिली हैं। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति करने के लिए पहली बार 500 रुपये फीस भी ली गई। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के क्रमश: 40 व 24 प्रश्नों के जवाब से अभ्यर्थी सहमत नहीं हैं। सर्वाधिक पर्यावरण विज्ञान और हिन्दी भाषा के प्रश्नों पर आपत्तियां की गई हैं। प्राथमिक स्तर की टीईटी में बाल विकास के 5, हिन्दी 9, अंग्रेजी 6, संस्कृत 2, गणित 3 और पर्यावरण के 15 प्रश्नों पर कुल 915 आपत्तियां की गई हैं। उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में बाल विकास के 3, हिन्दी 4, अंग्रेजी 2, संस्कृत 2, विज्ञान/गणित के 5 व पर्यावरण के 8 प्रश्नों पर कुल 119 आपत्तियां की गई हैं।