https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

'मैं नहीं चाहता हूं कि रवींद्र जडेजा टीम इंडिया की तरफ से खेले'

by

भारतीय टीम न्यूजीलैंड में 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच वेलिंग्टन में खेल रही है। टीम इंडिया सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। विराट कोहली ने इस मैच में रवींद्र जडेजा को ना खिलाकर बेंच स्ट्रेंथ आजमाते हुए वॉशिंगटन सुंदर को खिलाया। जडेजा बेशक इस मैच में ना खेले हों लेकिन वो टीम के लिए कितने जरूरी हैं, यह उनके प्रदर्शन को देखकर साफ-साफ समझा जा सकता है।

पिछले एक साल में खेले गए टी20 की बात करें तो रवींद्र जडेजा का इकॉनामी रेट 6.25 का रहा है तो तीसरा सबसे बेस्ट प्रदर्शन है। उनके इस प्रदर्शन पर इंग्लैंड के सफलतम स्पिनरों में से एक ग्रीम स्वान ने बड़ा बयान देते हुए उनकी तारीफ की है।

ग्रीम स्वान ने कहा कि, दुनिया की सभी टीमें यह चाहती हैं कि जडेजा टीम इंडिया में ना खेलें। वो एक बहुत की अहम खिलाड़ी है। अगर हम इंग्लैंड के रूप में सोचें तो मैं चाहूंगा कि वो टीम इंडिया में ना खेलें क्योंकि वो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। न्यूजीलैंड में उनका प्रदर्शन काफी दमदार है ऐसे में अगर वो छोटे मैदानों पर कमाल कर रहे हैं तो बड़े मैदानों पर भी वो कमाल कर सकते हैं। लिहाजा हर टीम चाहेगी कि वो भारतीय टीम में ना खेले।

रवींद्र जडेजा इस समय हार्दिक पांड्या की जगह टीम में हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या की वापसी होने पर टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ सकती है। इस मामले पर ग्रीम स्वान ने कहा है कि रवींद्र जडेजा के प्लेइंग इलेवन में होने पर किसी भी तरह का सवाल नहीं उठना चाहिए।