INDvNZ: सुपर ओवर में पहुंचा मैच, कुछ ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच
by लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीभारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच सुपर ओवर में जा पहुंचा है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद टीम इंडिया ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 165 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सात विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ने आखिरी ओवर में सात रन बचाते हुए सिर्फ छह रन दिए और मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया।
आइए नजर डालते हैं कैसा था आखिरी ओवर में रोमांच
पहली बॉल: न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में छह गेंदों पर सात रन की जरूरत थी। आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर रॉस टेलर ने शॉट खेला और आउट हो गए।
दूसरी बॉल: दूसरी गेंद पर नए बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने शानदार चौका लगाते हुए न्यूजीलैंड को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया।
तीसरी बॉल: इस गेंद पर शार्दुल ठाकुरे ने डेरिल को छकाया लेकिन दूसरे छोर पर खड़े सीफर्ट रन के लिए दौड़े और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों रनआउट हो गए।
चौथी बॉल: तीन गेंद के बाद न्यूजीलैँड को तीन गेंदों पर तीन रनों की जरूरत थी। यहां पर नए बल्लेबाज मिशेल सेंटनर ने सिंगल लिया।
पांचवी बॉल:ओवर की पांचवी गेंद पर डेरिल मिशेल ने शॉट खेला और शिवम दूबे को कैच थमाया। अब न्यूजीलैंड को एक गेंद पर दो रनों की जरूरत थी।
छठी बॉल: आखिरी गेंद शार्दुल ठाकुर ने वाइड की तरफ डाली लेकिन सेंटनर ने इसमें बल्ला लगाया और सिंगल ले लिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड और भारत के बीच लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में पहुचं गया।