https://images.jansatta.com/2020/01/ramnath-kovind-620x400.jpg?w=680
संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फोटो सोर्स: लोकसभा टीवी)

Economic Survey 2020 India Updates: आर्थिक सर्वे का अनुमान, 2020-21 में 6 से 6.5 फीसदी तक रहेगी देश की विकास दर

Economic Survey 2020 India, Parliament Budget Session 2020 Updates: संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनों सदनों को संबोधित किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर जारी बहस के बीच कहा कि मैं दोनों सदनों का अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने इस ऐक्ट को पारित कर महात्मा गांधी की भावना का सम्मान किया।

by

Economic Survey 2020 India, Parliament Budget Session 2020 Updates: संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनों सदनों को संबोधित किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर जारी बहस के बीच कहा कि मैं दोनों सदनों का अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने इस ऐक्ट को पारित कर महात्मा गांधी की भावना का सम्मान किया। इसके अलावा हिंसक प्रदर्शनों की ओर भी संकेत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा समाज और देश को कमजोर करती है।

सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए जनादेश मिला है। राष्ट्रपति के संबोधन के बाद अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वे पेश करने वाली हैं। इसके बाद शनिवार को वह आम बजट पेश करेंगी। बजट से पहले आर्थिक सर्वे को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जो देश की अर्थव्यवस्था की असली तस्वीर पेश करेगा। खासतौर पर मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ के 5 फीसदी से भी कम रह जाने के चलते आर्थिक सर्वे बेहद महत्वपूर्ण हो गया है।

यह देखने वाली बात होगी कि आखिर सरकार मौजूदा साल में अर्थव्यवस्था का क्या अनुमान लगाती है। बीते एक दशक में सबसे चुनौतीपूर्ण माने जा रहे इस बजट को लेकर हर वर्ग की अपनी उम्मीदें हैं। बजट से पहले आर्थिक सर्वे को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जो देश की अर्थव्यवस्था की असली तस्वीर पेश करेगा। खासतौर पर मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ के 5 फीसदी से भी कम रह जाने के चलते आर्थिक सर्वे बेहद महत्वपूर्ण हो गया है।