http://static.samacharjagatlive.com/newscdn/resources/uploads/ALL-NEWS/31012020/1580446902.jpg

अमेरिका में 1980 के बाद से कम हुआ है महिलाओं-पुरुषों के वेतन का अंतर : अध्ययन

by

वाशिंगटन। अमेरिकी महिलाएं वेतन के लिहाज से पुरुषों की बराबरी तक पहुंचने में काफी हद तक प्रयासरत हैं। बृहस्पतिवार को प्रकाशित एक नये अध्ययन में ऐसा दावा किया गया है जिसमें महिलाओं और पुरुषों को मिलने वाले वेतन के बीच के अंतर को 1980 के बाद से कम होता हुआ दिखाया गया है।

loading...

अमेरिका के स्वतंत्र शोध संस्थान ‘प्यू रिसर्च सेंटर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं के वेतन में यह इजाफा ऐसी नौकरियां बढऩे की वजह से हुआ है जिनमें ल्लसामाजिक– कौशल और गहन सोच जैसे उच्च कौशलों को महत्त्वपूर्ण माना जाता है। ऐसी नौकरियों में अब महिलाओं की संख्या ज्यादा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 40 साल से कम की अवधि में महिलाओं को प्रति घंटे मिलने वाले औसत वेतन में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह 15 डॉलर से बढ़ कर 2018 में 22 डॉलर पर पहुंच गया जबकि इसी अवधि में पुरुषों की पगार में हुई वृद्धि 15 प्रतिशत रही।

हालांकि, पुरुषों की तनख्वाह महिलाओं को प्रति घंटे मिलने वाले 26 डॉलर से ज्यादा रही है और महिलाओं का कार्यस्थल पर प्रतिनिधित्व अब भी कम है।

loading...

loading...