कार के नहर में गिरने से दो युवकों की मौत, एक ने कूंदकर बचाई जान
by Samachar Jagatमुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक अनियंत्रित कार के नहर में गिरने से दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी और एक युवक ने कार से कूंदकर अपनी जान बचा ली है।
loading...
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के गोपालपुरा निवासी आकाश सिकरवार (40) अपने दोस्तों कौशलेंद्र भदौरिया (36) और हरिओम राठौर के साथ कल देर शाम ग्राम बहरारे का पूरा (जोरा) से एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कार से मुरैना लौट रहा था। तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर ग्राम सिकरौदा के समीप अम्बाह ब्रांच नहर में गिर गयी। नहर में पानी का बहाव तेज था, जिससे कार पलट कर उलटी हो गयी।
दुर्घटना के चलते पानी में डूबने से आकाश और कौशलेंद्र की मौत हो गयी, जबकि कार के नहर में गिरने से पूर्व एक अन्य दोस्त हरिओम राठौर कार का दरवाजा खोलकर नीचे कूद गया, जिससे वह भी घायल हो गया। कार के नहर में गिरते देख ग्रामीणों ने रस्से की मदद से कार को नहर किनारे लगाया और कार का दरवाजा खोलकर उसमें फंसे युवकों को बाहर निकलकर अस्पताल ले गया, जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया गया।
घायल हरिओम राठौर को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी। मृतक दोनों युवक प्रोपर्टी का कारोबार करते थे। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करने के बाद आज उनके शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
loading...
loading...