https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/092019/kohli_3_766_1580470259_618x347.jpeg
कप्तान कोहली की लगातार जीत (AP)

IND vs NZ: सुपर ओवर में सुपर डुपर हो जाती है टीम इंडिया, ये रहा अंतिम 12 गेंदों का रोमांच

सुपर ओवर' के रोमांच ने क्रिकेट की दुनिया में सनसनी फैला दी. बुधवार को सुपर ओवर मुकाबले के बाद शुक्रवार को एक और सुपर ओवर छा गया.

एक दिन के अंतराल पर दो 'सुपर ओवर' के रोमांच ने क्रिकेट की दुनिया में सनसनी फैला दी. न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को सुपर ओवर मुकाबले के बाद शुक्रवार को एक और सुपर ओवर छा गया. यानी एक के बाद एक लगातार दो टाई मैच और सुपर ओवर से मैच का फैसला होना किसी अजूबे से कम नहीं.

भारत ने सुपर ओवर में जीता लगातार दूसरा मैच, न्यूजीलैंड पर बनाई 4-0 से बढ़त

एक बार फिर टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में पांच टी-20 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने कोई बड़ा स्कोर तो नहीं, लेकिन मनीष पांडे के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 165/8 का लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया.

जवाब में टिम साउदी की कप्तानी में उतरी कीवी टीम, जो आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी एक बार फिर चरमरा गई. आखिरी ओवर में कीवियों को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे, लेकिन इस निर्णायक ओवर में 6 रन ही बने और शार्दुल ठाकुर के ओवर में 4 विकेट गिर गए. ... और मैच फिर टाई हो गया.

सुपर ओवरः आखिरी 12 गेंदों का ऐसा रहा रोमांच

सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 13/1रन बनाए. जबाव में भारत ने 14 रनों का टारगेट पांचवीं गेंद पर ही हासिल कर लिया.

सुपर ओवर

भारत ने 16 रन बनाकर जीता मैच

पहली गेंद - टिम साउदी ने राहुल को गेंद डाली, 6 रन बने

दूसरी गेंद- टिम साउदी ने राहुल को गेंद डाली, 4 रन बने

तीसरी गेंद- टिम साउदी ने राहुल को गेंद डाली, आउट

चौथी गेंद- टिम साउदी ने विराट कोहली को गेंद डाली, 2 रन बने

पांचवीं गेंद- टिम साउदी ने विराट कोहली को गेंद डाली, 4 रन बने

न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में बनाए 13 रन

पहली गेंद - बुमराह ने टिम सेफर्ट को गेंद डाली, 2 रन बने

दूसरी गेंद- बुमराह की गेंद पर टिम सेफर्ट ने चौका मारा

तीसरी गेंद- बुमराह ने टिम सेफर्ट को गेंद डाली, 2 रन बने

चौथी गेंद- बुमराह की गेंद पर टिम सेफर्ट आउट

पांचवीं गेंद- बुमराह ने कोलिन मुनरो को गेंद डाली, 4 रन बने

छठी गेंद- बुमराह ने कोलिन मुनरो को गेंद डाली, 1 रन बने

आखिरी ओवर का रोमांच ( NZ: 159/3), जीत के लिए चाहिए थे 7 रन

गेंदबाज: शार्दुल ठाकुर

- पहली गेंद: रॉस टेलर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर ने कैच पकड़ा

- दूसरी गेंद: डेरिल मिशेल ने चौका लगाया

- तीसरी गेंद: टिम सेफर्ट आउट (रन आउट, केएल राहुल)

- चौथी गेंद: मिशेल सेंटनर ने 1 रन लिया

- पांचवीं गेंद: डेरिल मिशेल आउट, शुभम दुबे ने कैच लपका

- छठी गेंद: मिशेल सेंटनर आउट, 1 रन, रन आउट (संजू सैमसन /केएल राहुल)

स्कोर: 165/7- मैच टाई हो गया

टी-20 के इतिहास में भारत का तीसरा मैच टाई, सभी में भारत को मिली जीत

टीम इंडिया के टी-20 इतिहास में यह तीसरा मैच टाई हुआ. 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान का मुकाबला टाई हो गया था, जिसका फैसला बॉल-आउट ( bowl-out) से हुआ. जिसमें भारत ने बाजी मारी थी. उसके बाद अब 2020 में 29 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबला टाई हुआ, जिसका फैसला सुपर ओवर में हुआ. और फिर कीवियों के ही खिलाफ 31 जनवरी को टी-20 मुकाबले का फैसला टाई होने के बाद सुपर ओवर में हुआ.

वेलिंग्टन में सुपर ओवर की ऐसी रही कहानी -

आखिरी ओवरों में शार्दुल ठाकुर समेत अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने सुपर ओवर में लगातार दूसरी जीत दर्ज करके हुए पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-0 से बढ़त बनाकर न्यूजीलैंड को ‘व्हाइटवाश’ की कगार पर पहुंचा दिया.

भारत के आठ विकेट पर 165 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड जीत की ओर बढ़ रहा था. उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन चाहिए थे, जबकि उसके 7 विकेट सुरक्षित थे. कप्तान विराट कोहली ने ठाकुर को यह ओवर सौंपा और पहली ही गेंद पर रॉस टेलर (24) आउट हो गए.

दूसरी गेंद पर डेरिल मिशेल ने चौका जड़ दिया. अगली गेंद पर हालांकि टिम सेफर्ट (57) रन आउट हो गए. चौथी गेंद पर एक रन बना, लेकिन अगली दो गेंद पर मिशेल और सेंटनर अपना विकेट गंवा बैठे. मिशेल का कैच मिडऑफ पर शिवम दुबे ने लपका, जबकि सेंटनर रन आउट हुए हालांकि वह एक रन दौड़ चुके थे, जिससे मैच सुपर ओवर तक खिंचा.

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने एक विकेट खोकर 13 रन बनाए. भारत के लिए केएल राहुल और कोहली सुपर ओवर में उतरे. राहुल ने टिम साउदी की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर राह आसान कर दी. वह तीसरी गेंद पर आउट हो गए, लेकिन कोहली ने चौथी गेंद पर दो रन और पांचवीं पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.