कश्मीर: PAK सीमा पर 8 जनवरी से लापता सेना का जवान, नहीं मिल रही खबर
1 / 6
कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात बीएसएफ के जवान हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी पिछले 8 जनवरी से लापता हैं और अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है. नेगी के लिए अब सैनिकों का एक समूह धरने पर बैठ गया है.
2 / 6
दरअसल, कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी के चलते हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी के फिसलकर पाकिस्तान की सीमा में चले जाने की आशंका उसी समय जताई गई थी जब वे लापता हुए थे. अब लगभग एक महीना होने को है लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है.
3 / 6
नेगी के घर वालों को अभी तक उनका कोई सुराग नही लग पाया है, सेना और सरकार से भी अभी तक कुछ भी जानकारी परिवार को नहीं मिल पाई है. जिसके चलते परिवार का भी बुरा हाल है.
4 / 6
पूर्व सैनिकों सहित अनेक महिला संगठनों द्वारा राजेंद्र सिंह की सकुशल वापसी और जानकारी के लिए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है.
5 / 6
लापता सैनिक राजेन्द्र सिंह के माता-पिता बहुत दुखी हैं. उनके पिताजी को इस बात का भी दुख है कि सरकार उनकी सुध भी नहीं ले रही है और सेना की तरफ से भी रोज दिलासा ही मिल रहा है.