भूल से भी गूगल पर ना सर्च करें ये चीजें, नहीं तो होगा अकाउंट खाली
ये सर्च करने के बाद आप हो सकते है फ्रॉड का शिकार
नई दिल्ली। लोगों में बढ़ते डिजिटलीकरण (Digitization) के बाद शातिर भी बड़े एक्टिव हो गए हैं। कई जालसाज आपकी एक कमांड का इंतजार करते हैं और ऐसा होते ही आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) से पैसे कटते देर नहीं लगती। ऐसे में आपके गूगल पर कुछ शब्द सर्च करने के बाद भी आप फ्रॉड का शिकार हो सकते है। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं आपको कौन से शब्द गूगल पर सर्च करने चाहिए और कौन से नहीं।
गूगल पर बैंक खाते से जुड़ी जानकारी के बारे में सर्च करने से कई बार आपके बैंक के नाम की फर्जी वेबसाइट आ जाती है। जिस पर क्लिक करते ही आप जालसाजों के चुंगल में फस जाते हैं। अगर सावधानी ना बरती जाए तो आपका अकाउंट खाली होते देर नहीं लगती।
ऐसे कई मामले सामने आए है जब किसी ने कस्टमर केयर का नंबर ढूंढते हैं और नंबर मिलाने के बाद उनकी निजी जानकारियां शातिरों के पास पहुंच जाती हैं और अकाउंट खाली हो जाता है। इससे बचने के लिए कंपनी के वेबसाइट पर जाकर नंबर लें।
अगर आपको स्वास्थ्य को लेकर कोई दिक्कत है तो गूगल पर दवा के बारे में सर्च न करें, क्योंकि हो सकता है कि आपको गलत दवा के बारे में जानकारी मिल जाए। इसलिए हमेशा डॉक्टर से कन्सल्ट करके ही दवा लें।
ऑनलाइन शॉपिंग ऑफर्स खोजना भी नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि कई फर्जी टाइप की वेबसाइट्स ऑफर्स देने के नाम पर आपको चूना लगा सकती हैं।