https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

कुणाल कामरा ने इंडिगो के कप्तान रोहित मातेती की तारीफ कर कही ये बात

by

कुणाल कामरा ने शुक्रवार को इंडिगो के कप्तान रोहित मातेती की प्रशंसा की, जिन्होंने रिपब्लिक टीवी के प्रमुख अर्नब गोस्वामी को परेशान करने को लेकर इस हास्य कलाकार पर छह महीने की पाबंदी लगाने से पूर्व उनसे संपर्क नहीं किये जाने के लिए एयरलाइन प्रबंधन से नाराजगी प्रकट की। कामरा ने ट्वीट किया, ''कप्तान रोहित मातेती को मेरा सलाम।''

इंडिगो प्रबंधन को गुरुवार को पत्र लिखकर मातेती ने कहा था कि उन्हें यह जानकर दुख हुआ कि कामरा को विशुद्ध रूप से सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विमान यात्रा से रोक दिया गया है और यह कि उनका व्यवहार 'अरूचिकर' था लेकिन ऐसी कार्रवाई के लायक भी नहीं था।  

गौरतलब है कि इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई से लखनऊ की उड़ान भर रहे पत्रकार अर्णब गोस्वामी को फ्लाइट में परेशान करना स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को महंगा पड़ता जा रहा है। इंडिगो और एयर इंडिया के बाद स्पाइस जेट ने यात्रा करने पर पाबंदी लगा दी। सबसे पहले इंडिगो ने छह महीने की रोक लगा दी।

उसके बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि विमान के अंदर इस तरह की भड़काने वाली गतिविधि अस्वीकार्य है। इससे यात्रियों को नुकसान पहुंच सकता है। हम दूसरी एयरलाइन से भी दरख्वास्त करते हैं कि संबंधित व्यक्ति पर इसी तरह के प्रतिबंध लगाए। जिसके बाद एयर इंडिया ने भी अगले आदेश तक कुणाल कामरा पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया। प्राइवेट एयरलाइन स्पाइस जेट ने भी पाबंदी लगा दी। कंपनी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अगली सूचना तक कुणाल कामरा के स्पाइस जेट की फ्लाइट से भरने पर पाबंदी लगा दी है।'

ये भी पढ़ें: कामरा केस: पायलट बोला- इंडिगो ने सोशल मीडिया के आधार पर लिया फैसला