कोरोना वायरस के गढ़ वुहान से आज रात लौटेगा एयर इंडिया का जंबो जेट, जानिए पायलट को सरकार ने दिए हैं क्‍या निर्देश

by

नई दिल्‍ली। चीन में कोरोना वायरस खतरनाक होता जा रहा है और 200 से ज्‍यादा लोगों की जान ले चुका है। सेंट्रल चीन के वुहान से भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को एयर इंडिया का बोइंग 747 जंबो जेट मुंबई से रवाना हुआ है। इस प्‍लेन में स्‍पेशल मेडिकल किट्स हैं जिन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से मुहैया कराया गया है। एक नजर डालिए जब यह जेट भारत आ जाएगा तो फिर क्‍या-क्‍या कदम उठाए जाएंगे।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/01/air-india-1580467141.jpg

14 दिन तक आइसोलेशन सेंटर में

वुहान से आने वाले भारतीयों को 14 दिन आइसोलेशन सेंटर्स में बिताने होंगे। ये सेंटर दिल्‍ली और मानेसर में बनाए गए हैं। सरकार की ओर से कहा गया है कि जब तक यह सुनिश्चित नहीं कर लिया जाता कि कोई खतरा आगे नहीं होगा, तब तक उन्‍हें वहां पर रहना पड़ेगा। यह जेट करीब छह घंटे में वुहान पहुंचेगा और दो से तीन घंटे वहीं पर रहेगा। देर रात दो बजे यह स्‍पेशल फ्लाइट वापस आ जाएगी। दूसरा एयरक्राफ्ट शनिवार को रवाना किया जा सकता है।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/01/china-coronavirus-100-1580467166.jpg

पांच डॉक्‍टरों की टीम भी गई वुहान

जो जेट रवाना किया गया है उसमें दिल्‍ली के राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल के पांच डॉक्‍टरों की टीम के अलावा एयर इंडिया के पैरा-मेडिक भी हैं। प्‍लेन में स्‍पेशल मेडिकल किट्स भी हैं जिन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से दिया गया है। इस किट में दस्‍ताने, मास्‍क और दवाईयां हैं।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/01/china-coronavirus-1580467194.jpg

पायलट्स को बाहर न निकलने की सलाह

डॉक्‍टरों और क्रू मेंबर्स को पूरे प्रोटेक्टिव गियर पहनने होंगे और उन्‍हें निर्देश दिए गए हैं कि वे एयरक्राफ्ट में ही रहें और सिर्फ उन लोगों को चढ़ने की मंजूरी दें जिन्‍हें इनफेक्‍शन नहीं है। क्रू मेंबर्स यानी पायलट, इंजीनियर्स, सिक्‍योरिटी पर्सनल और डॉक्‍टरों को भी वापस आने पर एक हफ्ते तक उनके घर में आइसोलेशन में रहना होगा। अगर उन्‍हें किसी तरह के लक्षण नजर आते हैं तो फिर उन्‍हें आइसोलेशन वॉर्ड में रखा जाएगा।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/01/air-india-100-1580467219.jpg

यात्रियों से संपर्क न करने के निर्देश

क्रू को सख्‍त निर्देश दिए गए हैं कि वे पैसेंजर्स के साथ किसी तरह का संपर्क न करें। हर सीट पर खाने का सामान और पानी पहले ही रख दिया जाएगा। एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने बताया है, 'आज वुहान से कम से कम 400 भारतीयों को निकाला जाएगा। फ्लाइट देर रात दो बजे तक लौट आएगी। विदेश मंत्रालय और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से यात्रियों के पहुंचने के बाद बाकी इंतजाम किए जाएंगे।'

जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!