Video: BJP पार्षद कांग्रेस नेता को करते रहे Kiss, खिलखिलाती रही महिलाएं
महाराष्ट्र में कोल्हापुर महानगर पालिका में एक हैरान कर देने वाली घटना घटित हुई. महानगरपालिका की बैठक के दौरान दो पार्षद एक-दूसरे को किस करते हुए कैमरे में कैद हो गए. वीडियो में बीजेपी पार्षद कमलाकार भोपळे (Kamalakar Bhopale) कांग्रेस पार्षद शारंगधर देशमुख (Sharangadhar Deshmukh) को किस करते हुए दिख रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो देखें.