फेसबुक ने जारी किया Clear History बटन, आपके लिए बेहद जरूरी31 Jan 2020, 10:011 / 10दो साल पहले Facebook ने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर एक बड़ा ऐलान किया था. कंपनी ने कहा था कि यूजर्स को ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट करने का बटन दिया जाएगा. अब भी आप ऐसा कर सकते हैं, लेकिन इसके आपको एक प्रोसेस फॉलो करना होता है.2 / 10अब दो साल के बाद कंपनी ये फीचर जारी कर रही है. अब फेसबुक यूजर्स को Off-Facebook Activity का ऑप्शन दिया जा रहा है. हालांकि कुछ देशों के कुछ यूजर्स को ये फीचर पहले ही दिया चा चुका है.3 / 10अगर आप फेसबुक यूज करते हैं तो ये फीचर आपके लिए फायेमंद साबित होगा. क्योंकि इसे यूज करके आप टार्गेटेड विज्ञापनों से कुछ हद तक निजात पा सकते हैं. फेसबुक के इस फीचर को यूज करना काफी आसान है.4 / 10फेसबुक के मोबाइल ऐप में जा कर सेटिंग्स में जाएं. यहां आपको लिस्ट मिलेगी. इस लिस्ट में अकाउंट सेटिंग्स, सिक्योरिटी, प्राइवेसी और योर फेसबुक इनफॉर्मेशन की कैटिगरी है.5 / 10Your Facebook Information के अंदर आपको Off-Facebook activity का ऑप्शन दिखेगा. इसे टैप करना है.6 / 10इसे टैप करने पर आपको कई ऑप्शन्स मिलेंगे. सबसे ऊपर उन ऐप्स के आइकॉन दिखेंगे जो आपकी ऐक्टिविटी को फेसबुक के साथ शेयर करते हैं. ये आमतोर पर बिजनेस और कंपनियां होती हैं जो आपका डेटा शेयर करती हैं.7 / 10यहां जितने भी आईकॉन दिखेंगे आप समझ लें कि इन्होंने आपका डेटा फेसबुक के साथ शेयर किया है. जब भी आप उन वेबसाइट पर विजिट करते हैं ये आपकी ऐक्टिविटी बिजनेस टूल के जरिए फेसबुक के साथ शेयर करती हैं.8 / 10उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी ऑनलाइन स्टोर से कपड़े खरीदते हैं तो वो ऑनलाइन रिटेलर आपकी ऐक्टिविटी को बिजनेस टूल के जरिए फेसबुक के साथ शेयर करता है. ये दरअसल ऑफ फेसबुक ऐक्टिविटी होती है, क्योंकि आप इसे फेसबुक पर नहीं करते हैं. ऑनलाइन रिटेलर जहां से आपने कपड़े खरीदे हैं वो आपकी ऐक्टिविटी डेटा फेसबुक के साथ शेयर करता है और फेसबुक उस डेटा को आपके अकाउंट के साथ बैंकएंड में लिंक कर देता है.9 / 10अब अगली बार से ई-रिटेलर पर जब कोई ऑफर आएगा तो आपको टार्गेटेड विज्ञापन मिलने शुरू हो जाएंगे. इस तरह की हिस्ट्री को डिलीट करने का अब आपके पास आसान तरीका है.10 / 10Off-Facebook activity में आपको Clear History का ऑप्शन मिलता है. इसे क्लियर करने से पहले जितना डेटा फेसबुक के साथ शेयर हुआ है वो क्लियर हो जाएगा. लेकिन फिर भी आगे से फेसबुक को दूसरी कंपनियां डेटा देती रहेंगी.