सरकार की घोषणा, मगरमच्छ के गले से टायर निकालो और इनाम पाओ

1 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/crocodile-2-rt_013120033930.jpg
आपके गले में कुछ फंस जाए तो कितना बुरा हाल होता है. इस मगरमच्छ के गले में पिछले चार साल से यह मोटरसाइकिल का टायर फंसा है. जिसे निकालना बेहद मुश्किल हो रहा है. यह मगरमच्छ लगातार मोटा हो रहा है और यह टायर उसके गले को दबा रहा है. अब इस मगरमच्छ के गले से टायर निकालने वाले व्यक्ति को सरकार ने इनाम देने की घोषणा की है. (फोटोः रायटर्स)

2 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/crocodile-3-rt_013120033930.jpg
यह मगरमच्छ इंडोनेशिया के सुलावेसी प्रांत के पालू शहर में है. इसके गले में यह मोटरसाइकिल का टायर पिछले चार साल यानी 2016 से फंसा हुआ है. लेकिन अभी तक किसी ने भी इसे निकालने की हिम्मत नहीं की. अब प्रकृति संरक्षक समूहों के लोग पालू सिटी की नदी को प्रदूषण मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं. (फोटोः रायटर्स)

3 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/crocodile-1_013120033930.jpg
जब भी कोई कोशिश करता है तो मगरमच्छ या तो भाग जाता है. या फिर उस आदमी पर हमला कर देता है. अब जाकर इंडोनेशिया की सरकार ने कहा है कि जो भी इस मगरमच्छ के गले से टायर निकालेगा, उसे सरकार इनाम देगी. सरकार अब पालू सिटी रिवर की सफाई पर काम कर ने जा रही है. (फोटोः रायटर्स)

4 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/crocodile-4-getty_013120033930.jpg
हालांकि, इंडोनेशिया की सरकार के सेंट्रल सुलावेसी नेचुरल रिसोर्सेस कंजरवेशन एजेंसी के प्रमुख हरमुनी हसमर ने कहा कि अभी इनाम के प्रकार या राशि का खुलासा नहीं किया जा रहा है. लेकिन 13 फीट लंबे इस मगरमच्छ के गले से टायर निकालने वाले के लिए हमने कुछ नियम बनाए हैं. (फोटोः गेटी)

5 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/crocodile_013120033930.jpg
हरमुनी ने कहा है कि इसके लिए हमें कोई प्रोफेशनल क्रोकोडाइल हंटर चाहिए. हमने लोगों को मगरमच्छ के पास जाने के लिए रोक रखा है. क्योंकि इसके गले में अब दर्द हो रहा है. यह टायर उसे धीरे-धीरे मार रहा है. (फोटोः रायटर्स)