https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/01/bullet-train.jpg

दिल्ली-वाराणसी समेत पंजाब के इन शहरों में भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जानें

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के यादव ने दी जानकारी

चंडीगढ़। टेक्नोलॉजी (Technology) जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे-वैसे कई इलाकों में ट्रांसपोर्ट का विस्तार हो रहा है। आम बजट 2020 के पेश होने के पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के यादव ने जानकारी दी है कि रेलवे (Railway) ने हाई स्पीड और सेमी-हाई स्पीड रेल कॉरिडोरों के लिए छह सेक्शन मार्क किए हैं। जिसके लिए एक साल में परियोजना तैयार कर ली जाएगी। दिल्ली-वाराणसी के अलावा जिन रुट्स पर बुलेट ट्रेन्स (Bullet Trains) दौड़ेंगी उनमें दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालं​धर-अमृतसर का नाम भी शामिल है।

बता दें, मुंबई-अहमदाबाद (Mumbai and Ahmedabad) हाई स्पीड कॉरिडोर का काम पहले से ही चल रहा है। हाई स्पीड और सेमी-हाई स्पीड रेल कॉरिडोरों के लिए जिन छह कॉरिडोरों को मार्क किया गया है उनमें दिल्ली-नोएडा-आगरा-लखनऊ-वाराणसी (865 किलोमीटर) और दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद (886 किलोमीटर) सेक्शन शामिल हैं। इसके अलावा मुंबई-नासिक-नागपुर (753 किलोमीटर), मुंबई-पुणे-हैदराबाद (711 किलोमीटर), चेन्नई-बेंगलोर-मैसूर (435 किलोमीटर) और दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालं​धर-अमृतसर (459 किलोमीटर) शामिल हैं।

हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel