https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image-60x45.jpg

दिल्ली पुलिस कमीश्नर से AAP की मांग, कहा- जामिया फायरिग में अनुराग ठाकुर की भूमिका की जांच हो

by

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पुलिस कमीश्नर अमूल्य पटनायक को पत्र लिखा है। इसमें बीते गुरुवार को जामिया इलाके में युवक द्वारा की गई फायरिंग में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की भूमिका की जांच की मांग की गई है। बता दें कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से राजघाट तक निकाले जा रहे मार्च में गुरुवार दोपहर एक शख्स ने गोली चला दी। 

घटना में युवक ने गोली चलाने से पहले फेसबुक पर कई लाइव किए और इसके अलावा अपनी प्रोफाइल पर लिखा, 'शाहीन भाग, खेल खत्म'। एक अन्य पोस्ट में शख्स ने दोस्तों को लिखा कि उसे कॉल न करें।  प्रदर्शन के दौरान गोली चलने से हड़कंप मच गया। गोली लगने से एक शख्स के घायल होने की खबर है। घायल शख्स छात्र बताया जा रहा है। गोली चलाने वाले का वीडियो भी वायरल हो गया। घटना के बाद उक्त व्यक्ति पिस्तौल हवा में लहराते और यह चिल्लाते हुए निकला कि ''ये लो आजादी।"

घटना के फौरन बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने कहा, 'युवक ने खुले में पहले पिस्तौल लहराई। उसके बाद गोली चला दी, वीडियो हमारे पास है। युवक को मौके पर ही दबोच लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।'

गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर की रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में विवादित नारे लगते सुनाई दे रहे थे। वीडियो में अनुराग ठाकुर मंच से नारे बोलते हुए सुनाई दे रहे थे कि 'देश के गद्दारों को...। इसके बाद मंच के नीचे मौजूद लोग 'गोली मारो...' बोलते दिख रहे थे। इसके बाद काफी बवाल हुआ और दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार कैंपेनर की लिस्ट से अनुराग ठाकुर का नाम हटा दिया गया।