https://static.wahcricket.com/prod/front_images/wahcricket-logo.png

IND vs NZ 4th T20: न्यूजीलैंड के स्पिनर्स का धमाल, लेकिन पांडेय की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने बनाए 165 रन

मनीश पांडेय की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 165 रन बनाए. यहां मनीष पांडेय ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन के मैदान पर चल रहे चौथे टी20 मुकाबले में आज टीम इंडिया में तीन बदलाव किए गए थे जिसका नुकसान टीम इंडिया को झेलना पड़ा. न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ईश सोढ़ी और सैंटनर ने टीम इंडिया की पारी को 165 रनों पर ही रोक दिया. यहां मनीष पांडेय के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने 165 रनों का स्कोर बनाया. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ 166 रन ही बनाने हैं. संजू सैमसन एक बार फिर नाकाम हुए. उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन वो चल नहीं पाए. लेकिन अंत में पांडेय ने कैसे भी अपने बल्लेबाजी के दम पर टीम के स्कोर को 165 रनों तक पहुंचा दिया.

भारत की तरफ से केएल राहुल और सैमसन टीम के लिए ओपन करने आए जहां टीम को पहला ही झटका 14 रन पर लगा जब सैमसन 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रीज पर कप्तान कोहली आए. इस बीच राहुल और कोहली पारी को संभाल ही रहे थे तभी बेनट के जरिए फेंकी गई गेंद पर सेंटनर ने कोहली का एक ऐसा कैच लिया कि वो भी चौंक गए और 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद टीम इंडिया का एक भी खिलाड़ी चल नहीं पाया. अय्यर भी सोढ़ी का शिकार हो गए और 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पांडेय के साथ दुबे बल्लेबाजी करने आए और वो भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस बीच टीम इंडिया की आधी टीम 100 रनों के भीतर ही पवेलियन लौट चुकी थी. अब क्रीज पर पांडेय का साथ देने सुंदर आए लेकिन वो भी 0 पर आउट हो गए.

एक वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम 100 भी नहीं बना पाएगी लेकिन ठाकुर और पांडेय ने टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने पांडेय के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 130 के पार पहुंचाया लेकिन वो भी 20 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया ने 140 रन भी पूरे नहीं किए थे कि भारत के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.

इसके बाद पांडेय ने अपने गियर को शिफ्ट किया और 18 ओवरों में ही टीम इंडिया के स्कोर को 150 के ऊपर पहुंचा दिया. यहां पांडेय इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया उन्होंने 36 गेंदों में 50 रन पूरे किए. टीम ने अंत में 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए.