Coronavirus: चीन के लोग लगा रहे हैं ब्रा, सैनिटरी पैड्स, संतरे के मास्क31 Jan 2020, 08:491 / 9कोरोनावायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया में अब तक 9816 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 9692 पीड़ित सिर्फ चीन के हैं. अब इस बीमारी से 213 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में मास्क की मांग बढ़ गई है. लेकिन जिन्हें मास्क नहीं मिल रहा है वे अजीबोगरीब मास्क पहने रहे हैं. कोई ब्रा (Bra) का मास्क लगा रहा है. कोई सैनिटरी पैड्स (Sanitary Pads) का मास्क. (फोटोः @CarlZha)2 / 9चेहरे को ढंकने के लिए चीन के लोगों ने फलों पर भरोसा जताया है तो किसी ने प्लास्टिक की बड़ी बोतलों पर. कुछ लोगों ने खुद ही मास्क बनाया है. वह भी एकदम वैज्ञानिक दिखने वाला. चीन के लोगों द्वारा विचित्र मास्क उपयोग किए जा रहे हैं. (फोटोः @shaoyiguan)3 / 9हुआ ये है कि चीन में इस समय कोरोनावायरस (Coronavirus) से बचने के लिए सर्जिकल मास्क (Surgical Mask) की कमी हो गई है. बाजार में जो मास्क हैं वो बेहद महंगे मिल रहे हैं. ऐसे में लोगों ने अपने-अपने अंदाज में मास्क बना लिया है. जिसे जो समझ सुरक्षित लग रहा है उसका मास्क बना ले रहे हैं. (फोटोः @CarlZha)4 / 9सोशल मीडिया पर इन मास्क को लेकर काफी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. कुछ लोग ब्रा को मास्क बना कर पहन रहे हैं. तो कुछ लोग सैनिटरी पैड्स को. एक दादाजी ने तो संतरे के छिलके को ही मास्क बना लिया है. (फोटोः @sawatdeekrapEJC)5 / 9अब ये भी खबर आ रही है कि चीन में लोग सेकंड हैंड मास्क की खरीदारी भी कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें बाजार में मास्क नहीं मिल रहा है. हालांकि चीन के स्वास्थ्य सेवा विभाग ने सेकंड हैंड मास्क का उपयोग करने से लोगों को रोका है. (फोटोः @CarlZha)6 / 9चीन के एक एयरपोर्ट पर एक दंपत्ति दिखाई पड़ी जिसने खरबूजे का मास्क बनाया हुआ है. वहीं, किसी ने पानी की बड़ी बोतल से चेहरा ही नहीं पूरा सर ढंक लिया है. (फोटोः @shaoyiguan)7 / 9कोरोनावायरस (Coronavirus) से बचने के लिए चीन के लोग जो कदम हो सकता है वह उठा रहे हैं. कई देशों ने चीन को मास्क सप्लाई करने का जिम्मा उठा रखा है. अमेरिका, यूके, कोरिया समेत कई देशों से सर्जिकल मास्क को चीन पहुंचाया जा रहा है. (फोटोः @shaoyiguan)8 / 9चीन के कृषि मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा है कि देश की सभी एजेंसियां खाद्यान उत्पादन में लगे ताकि देश में खाने की किल्लत न हो. पड़ोसी देशों से फलों और सब्जियों की आयात बढ़ाने की कवायद भी की जा रही है. ताकि जिन्हें सिर्फ मांस खाने की आदत है उन्हें सब्जियां कम न पड़े. इधर वुहान में कोरोनावायरस (Coronavirus) से पीड़ित लोगों के लिए अस्पताल बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसमें भी चीन की सेना मदद कर रही है. (फोटोः @shaoyiguan)9 / 9चीन की सरकार ने कहा है कि वो सभी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखेगी. चीन के विदेशमंत्री वांग यी ने कहा कि वे सभी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा करने का आश्वासन देते हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ जिम्मेदारी की भावना और खुलेपन के सिद्धांतों का पालन करने के साथ सहयोग को मजबूत करना जारी रखेगा. (फोटोः @shaoyiguan)