दिल्ली: शाह बोले- ये चुनाव पार्टी या लोगों के नहीं, 2 विचारधारा के बीच
दिल्ली विधानसभा चुनाव(Delhi Assembly Elections 2020) में अब महज गिने-चुने दिन शेष बचे हैं. इस बार चुनाव प्रचार में आतंकवाद, पाकिस्तान और शाहीन बाग (Shaheen Bagh) की भी एंट्री हो गई है. BJP के स्टार प्रचार इन जुमलों को हथियार बनाकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं. गुरुवार रात आरके पुरम(RK Puram) और मालवीय नगर में गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah,) जनसभा करने पहुंचे तो अपने अंदाज में विरोधियों पर हमला किया. शाह ने कहा कि आपका एक वोट सिर्फ BJP की सरकार नहीं बनाएगा, बल्कि देश की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा.
Union Minister Amit Shah on Thursday addressed election rally in RK Puram and Malviya Nagar assembly constituencies and said that every vote of the people will be for making Delhi safe. Delhi Assembly Elections are to be held in one-phase on February 8. The counting of votes will be held on February 11.