भारी कोहरे के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे पर विमान परिचालन तीसरे दिन भी ठप्प
by Shivaniश्रीनगरः कश्मीर घाटी में घने कोहरे से निम्न दृशय़ता के चलते श्रीनगर हवाई अड्डे पर सोमवार को लगातार तीसरे दिन उड़ान परिचालन निलंबित रहा और घाटी से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई। भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारी ने कहा, ‘श्रीनगर हवाई अड्डे पर लगातार तीसरे दिन सोमवार को सभी उड़ानें रद्द कर दी गयीं।’ उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे पर घने कोहरे से दृशय़ता कम हो गई जो विमान परिचालन के लिए अनूकूल नहीं है।
अधिकारी ने कहा, ‘हवाईअड्डे पर दृशय़ता केवल 100 से 500 मीटर तक ही थी जबकि विमान परिचालन के लिए आवशय़क निम्न दृशय़ता 1000-2000 मीटर होनी चाहिए। इसलिए सोमवार को कुल 26 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।’ हवाई अड्डे पर पिछले चार दिनों से उड़ान परिचालन बुरी तरह प्रभावित है। शुक्रवार को कई उड़ानें रद्द कर दी गयी थी जबकि शनिवार और रविवार को भी किसी उड़ान का परिचालन नहीं हुआ। रविवार को घाटी के ज्यादातर हिस्सों के घने कोहरे में लिपटे होने के कारण दृशय़ता घट गई। इससे खास कर वाहनचालकों को बड़ी परेशानी हुई।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: Flight operations at Srinagar airport stalled for third day due to heavy fog