https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2019/12/owaisi.jpg

ओवैसी ने हिटलर से की गृह मंत्री की तुलना, लोकसभा स्पीकर ने कार्यवाही से हटाया

बिड़ला ने ओवैसी को संसदीय भाषा का इस्तेमाल करने को कहा

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह की तुलना जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की। जिसे स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही से हटवा दिया। बिड़ला ने ओवैसी को संसदीय भाषा का इस्तेमाल करने को कहा। ओवैसी ने बिल के विरोध में गृहमंत्री अमित शाह की तुलना हिटलर से करते हुए कहा था कि अगर यह बिल पास हो जाता है तो गृहमंत्री का नाम हिटलर और दविद बेन-गोयोन की लिस्ट में आ जाएगा।

ओवैसी ने बिल के विरोध में कहा, ‘मैं आपके (स्पीकर) माध्यम से अपील करना चाहता हूं, देश को ऐसे कानूनों से बचाएं। गृहमंत्री को इस कानून से बचाएं नहीं तो उनका नाम भी न्यूरेमबर्ग रेस लॉ और इजरायल सिटिजनशिप ऐक्ट की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। गृहमंत्री का नाम हिटलर और दविद बेन-गोयोन की लिस्ट में आ जाएगा।’ वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह कुछ और नहीं बल्कि देश के अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने के लिए लाया गया विधेयक है। जबकि, अमित शाह ने कहा कि यह बिल .001 फीसदी भी देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है।

हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस Link पर Click करें