https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2019/12/chmaba.jpg

पुखरी में मिली लाश, शीतला पुल से छलांग लगाकर व्यक्ति ने की आत्महत्या

मामलों की जांच में जुटी पुलिस

चंबा। पुलिस थाना सदर के तहत पुखरी क्षेत्र में एक लाश मिलने से जहां सनसनी फैल गई तो उधर शीतला पुल से दमकल विभाग से बतौर चालक सेवानिवृत व्यक्ति ने छलांग लगा एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। पुखरी क्षेत्र में मिले शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव की स्थिति को देखते हुए इस व्यक्ति की मौत 4-5 पहले तथा ऊंची ढांक से गिरने के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस इस बात की छानबीन करने में जुटी है कि मृतक कब से गायब था तथा कौन था।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group… 

उधर, दूसरे मामले में स्थानीय लोगों तथा सुल्तानपुर पुलिस चौकी के स्टाफ ने उक्त व्यक्ति को देखा तथा उसके पीछे उदयपुर तक निकल गए। उदयपुर में उक्त व्यक्ति के शव को बाहर निकाला गया। खबर लिखे जाने तक दोनों मामलों की छानबीन कर रही टीम मौके पर थी। पुलिस थाना सदर के एसएचओ प्रशांत ठाकुर ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page…