SBI ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा! होम, ऑटो लोन हुआ सस्ता, जानिए कितनी कम होगी EMI

by

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने ब्याज दर में कटौती की है। SBI ने लोन की ब्याज दर में कटौती कर लोगों पर EMI के बोझ को कम किया है। SBI ने चालू वित्त वर्ष में लगातार आठवीं बार मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में कटौती की है। SBI ने एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर ब्याज दर में कटौती की है।

https://hindi.oneindia.com/img/2019/11/xxsbv-1564816386-jpg-pagespeed-ic-f2p3hkszbj-1572848060.jpg.pagespeed.ic.8N2OtisOuD.jpg

10 दिसंबर से लागू होगी नई दरें

एसबीआई ने ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती की है। SBI की नई ब्याज दरें 10 दिसंबर 2019 से लागू होंगी। नई दरें लागू होने के बाद ग्राहकों पर EMI का बोझ कम होगा। बैंक द्वारा MCLR पर आधारित लोन की दरें घटाने के बाद आके हर महीने के EMI में 0.10% की कमी आएगी। इस कटौती के बाद एसबीआई की नई ब्याज दर 8 फीसदी से घटकर 7.90 फीसदी हो गई है।

इस कटौती के बाद SBI देश का पहला ऐसा बैंक है जो सबसे सस्ती दर पर लोन उपलब्ध कराता है। ये आठवीं बार है जब एसबीआई ने ब्याज दर में कटौती की है। इससे पहले नवंबर में भी SBI ने एमसीएलआर में कटौती की थी। न वंबर में एसबीआई ने एमसीएलआर में 0.05 फीसदी की कटौती की थी।

आपको बता दें कि एमसीएलआर में कटौती करने से ग्राहकों को सीधा फायदा मिलता है। 1 अप्रैल 2016 से बैंकिंग सिस्टम में MCLR लागू हो गई है। इसके बाद MCLR के आधार पर ही लोन दिया जाने लगा। गौरतलब है कि एक साल में एरबीआई ने साल रेपो रेट में अब तक 1.35 फीसदी की कटौती की है।