भगवान शिव जी की चाहतें हैं अपार कृपा, तो करें सोम प्रदोष व्रत
by jaswalजैसा के हम जानतें हैं के भगवन शिव को भोले भंडारी भी कहा जाता और वह इसलिए के भगवन शिव अपने भक्तों की भक्ति से जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।अगर आप भोले भंडारी के सच्चे भक्त हैं तो आप सोम प्रदोष व्रत भी रख सकते हैं। कहतें हैं के यह व्रत बहुत प्रभावशाली होता है। इस व्रत को रखने से आप कोई भी अपने मन की इच्छा को पूरा कर सकते हैं। यह व्रत हर महीने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष में किया जाता है। इस प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा शाम के समय सूर्यास्त से 45 मिनट पूर्व और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक की जाती है।
सोम प्रदोष व्रत के लाभ क्या क्या है?
- सोम प्रदोष व्रत करने से भगवान शिव की पूर्ण कृपा प्राप्त की जा सकती है। इससे जीवन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती।
- धन की कमी को खत्म करने के लिए प्रदोष व्रत सबसे कारगर उपाए है।
- प्रदोष व्रत के प्रभाव से हर तरह के रोगों से मुक्ति मिलती है और बिमारियों पर होने वाले खर्च में भी कमी आती है।
- अविवाहित युवक-युवतियों को प्रदोष व्रत अवश्य करना चाहिए। इससे उन्हें योग्य वर-वधू की प्राप्ति होती है।
भगवान शिव की पूजा के लाभ
- भगवान शिव की पूजा से जमीन जायदाद की समस्या बहुत आसानी से खत्म किया जा सकता है।
- सुबह के समय जल्दी उठे और हल्के लाल या गुलाबी वस्त्र धारण करें।
- चांदी या तांबे के लोटे से शुद्ध शहद एक धारा के साथ शिवलिंग पर अर्पण करें।
- उसके बाद शुद्ध जल की धारा से अभिषेक करें तथा ॐ सर्वसिद्धि प्रदाये नमः मन्त्र का 108 बार जाप करें।
-अपनी समस्या के लिए भगवान शिव से प्रार्थना करें।
- कुछ ही समय में भगवान शिव की कृपा से जमीन जायदाद की समस्या खत्म होगी।
वैवाहिक जीवन को सुखद करने के उपाय
-यदि सप्तम भाव मे पापी ग्रहों जैसे राहु मंगल शनि केतु के कारण आपके दाम्पत्य जीवन मे खटास आ गयी है तो यह उपाय जरूर करें।
- 27 लाल गुलाब के फूल चन्दन के इत्र के साथ शाम के समय पति पत्नी दोनों मिलकर भगवान शिव को नमः शिवाय 27 बार ही बोलकर अर्पण करें।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: Lord Shiva wishes for immense grace, so do Som Pradosh fast